संजय टण्डन ने मरमेड -जलपरी कार्निवाल का किया उद्धघाटन

रियल एस्टेट मार्केटप्लेस ऐप मिस्टरप्रॉपटेक ने जुलाई में 30 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की-40 प्रतिशत ग्राहकों ने बिना साइट विजिट किए ही रियल एस्टेट बुक किया

चंडीगढ़:-हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी और चण्डीगढ भाजपा इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टण्डन ने आज अपने कर कमलों से “जलपरी कार्निवाल” का शुभारंभ किया। विदेशी ट्रेंड स्कूबा डाइवर्स की पानी के अठखेलियाँ और करतब देख संजय टण्डन अचंभित हो गए और उन्होंने इन कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट दशहरा ग्राउंड में आज 07 अगस्त 2025 से पब्लिक के लिए शुरू हो गया है। इसमें लगभग 20 सदस्यों वाले विदेशी सी स्कूबा डाइवर्स अपनी कलाबाजियों और करतबों से विजिटर्स को आकर्षित और रोमांचित करेंगे। यह स्कूबा डाइवर्स पूरी तरह से प्रशिक्षित और मान्यता प्राप्त हैं।

डाइवर्स की सराहना करते हुए संजय टण्डन ने कहा कि ट्राईवासियों के लिए यह अपने आप मे अनूठा तजुर्बा है। इन कलाकारों की पानी के अंदर अठखेलियाँ और कलाबाजियों को देख लोग निश्चित रूप से रोमांचित होंगे। उन्होंने कहा कि आयोजक चार दशक से भी अधिक समय से शहरवासियों का मनोरंजन करते आ रहे है और हर बार कुछ नया और अलग ही पेश करते हैं।

अपैक्स इंटरनेशनल के निदेशक सुनील कुमार गोयल और अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि चंडीगढ़ शहर में देश का सबसे बड़ा और अपनी तरह का पहला “जलपरी कार्निवाल” पेश किया गया है। जिसमे विदेशी सी स्कूबा डाइवर्स अपनी कलाबाजियों और करतबों से विजिटर्स को आकर्षित और रोमांचित करेंगे। उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह अवश्य ही लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और लोग इसका लुत्फ लेने बार बार आएंगे। उन्होंने बताया कि विदेशी स्कूबा डाइवर्स न केवल अपने कला प्रतिभा पेश करेंगे, बल्कि बीच बीच मे पानी से बाहर आकर लोगों को अपने साथ सेल्फी लेने का मौका भी देंगे।
उन्होंने बताया कि कार्निवाल का प्रवेश द्वार भी भव्य और आकर्षक रूप से तैयार किया गया है। जलपरियों के कट आउट के विशाल होर्डिंग्स बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। प्रवेश द्वार से एंटर करते ही लोगों को जलपरियों की अठखेलियाँ करते की झलक देखने को मिलेगी।

इसके अलावा कार्निवाल में झूलों के साथ साथ बच्चों के खेल खिलौने का सामान उपलब्ध रहेगा।मेले का मुख्य आकर्षण भव्य प्रवेश द्वार और झूले रहेगा।कार्निवाल में खरीदारी के लिए होम डेकोर, फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फ़ूड स्टाल्स आदि के स्टाल भी लगाए गए हैं। वहीं कार्निवाल में बच्चों और बड़ों के लिए फेमस करैक्टर के कट आउट्स के साथ सेल्फी लेने का भी विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जायंट व्हील,कोलम्बस बोट, डायना कार्टर, कैटरपिलर, ब्रेक डांस,बोटिंग जैसे रूटीन झूले तो हैं ही, इसी के साथ साथ झूलों में मुख्य आकर्षण पहली बार विदेशी झूले डबल डिस्क और स्ट्राइकिंग कार शामिल किए गए है।

कार्निवाल में रोजाना शाम को स्टेज परफॉर्मेंस भी रहेंगे। जिसमे पब्लिक से कोई भी अपनी कला प्रतिभा को पेश कर सकता है।

कार्निवाल के आयोजकों ने आगे बताया कि कार्निवाल में सुरक्षा के मद्देनजर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी, अग्निशमन यंत्र और सी सी टी वी लगाए गए हैं।06135e70 5295 4367 9f2d 14638810549f

Exit mobile version