Bharta News Network :
मार्निंग शिफट में लेवल 2 (टीजीटी) और इवनिंग शिफट में लेवल 1 (पीआरटी) की परीक्षा हुई संपन
पंचकूला, 31 जुलाई पंचकूला जिला में एचटेट की परीक्षा वीरवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन हो गई। इस दौरान सुरक्षा के कड प्रबंध किए गए थे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि एचटेट की परीक्षा के तीनों लेवल के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट और फलाईंग स्कवायड नियुक्त की गई थी। बुधवार को लेवल 3 की परीक्षा संपन हुई थी, जिसमें 3397 में से 2645 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
उपायुक्त ने बताया की आज मॉर्निंग शिफ्ट में 4742 में से 1021 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे । उन्होंने बताया कि इवनिंग शिफ्ट में 1483 में से 344 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे ।