चंडीगढ़ में एमजी सेलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन
चंडीगढ़ । जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने एमजी सेलेक्ट के माध्यम से नए ज़माने की ऑटोमोटिव लक्ज़री की शुरुआत करते हुए भारत में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च कर दिया है। ‘रीइमैजिनिंग लक्ज़री’ के सिद्धांत पर आधारित, एमजी सेलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को एक एहसास से भरपूर अनुभव, व्यक्तिगत सेवा, नए युग की लक्ज़री, नवाचार और स्थिरता के साथ प्रतिष्ठित उत्पादों का संगम प्रदान करेगा।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि भारत में लक्ज़री की खपत हाल के वर्षों में तीव्र गति से बढ़ी है। एमजी सेलेक्ट के ज़रिए हम लक्ज़री कार खरीदारों के बीच एक खास मुकाम बनाना चाहते हैं। यह कार के मालिक बनने के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाने का प्रयास होगा। भारतीय लक्ज़री ऑटोमोटिव जगत को फिर से परिभाषित करने की हमारी सोच हमारे डीलर पार्टनर्स के साथ मेल खाती है और हम मिलकर तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद और विशिष्ट अनुभव प्रदान करते हुए नए मानक स्थापित करना चाहेंगे।
आर्ट गैलरी की स्पैशियल अभिव्यक्ति से प्रेरित, एमजी सेलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर को शांत, मिट्टी जैसे टोन और अनंत सफेद रंगों के साथ डिज़ाइन किया गया है। प्रत्येक शोरूम एक ऐसा अद्भुत वातावरण प्रदान करता है जिससे स्पष्टता और सहजता का अनुभव होता है। ‘कम में अधिक’ की अवधारणा पर केंद्रित इन शोरूम्स में कार को एक शिल्पकला के रूप में प्रस्तुत किया गया है जो ग्राहकों को एक अलग ही स्तर पर ले जाता है।
एमजी सेलेक्ट चंडीगढ़ के डीलर प्रिंसिपल सुमित पासी ने कहा कि
यह सेंटर पारंपरिक शोरूम अनुभव से आगे जाकर हमारे चंडीगढ़ के जानकर ग्राहकों के लिए ऑटोमोटिव लक्ज़री को एक नए रूप में परिभाषित करता है। यह एक ऐसा समुदाय भी विकसित करेगा जहां हर ग्राहक की आकांक्षाएं पूरी हों और उनका साथ हमारे लिए गर्व का विषय हो। चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1, प्लॉट नंबर 182/15 में एमजी सेलेक्ट चंडीगढ़ का उद्घाटन हुआ। इसके साथ साथ यह लक्ज़री ब्रांड 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक भारत के 13 प्रमुख शहरों में 14 सेंटर लॉन्च करेगा। इनमें अहमदाबाद भी शामिल है। एमजी साइबरस्टर – दुनिया की सबसे तेज़ एमजी कार और एमजी एम 9 – प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन, प्रदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगी ताकि सब लोग इन्हें नज़दीक से देख सकें।