15 july 2025, ओलंपिक में अब क्रिकेट की वापसी हो गई है और इसका शेड्यूल भी आ गया है।
कब और कहां होंगे मैच:
– क्रिकेट मुकाबले 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे।
– मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।
– सभी मैच पोमोना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में होंगे, जो लॉस एंजेलिस से करीब 50 किलोमीटर दूर है।
-
पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में क्रिकेट खेला जाएगा।
-
ये मुकाबले 2028 में 29 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेंगे।
कितनी टीमें होंगी:
– पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी।
– कुल मिलाकर 180 खिलाड़ी खेलेंगे।
– मैच T20 फॉर्मेट में होंगे।
कुछ खास बातें:
– 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा।
– बाकी दिनों में ज्यादातर समय एक दिन में दो-दो मैच (डबल हेडर) होंगे।
जानकारी:
क्रिकेट इससे पहले सिर्फ एक बार, 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। अब 128 साल बाद ये दोबारा ओलंपिक में शामिल हुआ है।