चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट (सेक्टर-53/54) में रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सुप्रीम कोर्ट के 2020 के फैसले के तहत 116 दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। ये दुकानें 15 एकड़ सरकारी जमीन पर थीं, जिसे 2002 में अधिग्रहित किया गया था। जमीन मालिकों को मुआवजा भी मिल चुका है।
दुकानदारों ने वैकल्पिक जगह की मांग की थी, लेकिन 9 जनवरी 2025 को इसे खारिज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान सड़कें बंद की गईं और ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात था। ज्यादातर दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान हटा लिया था।