ज़मीन किसान की मां होती है और किसी को इस पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा- आरएलडी पंजाब में किसी भी सूरत में लैंड पूलिंग नीति लागू नहीं होने देगी : मनजीत सिंह मोहाली

चण्डीगढ़ / दिल्ली में बुरी तरह हार कर आए अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम डाकुओं की तरह पंजाब को लूटने और रौंदने में लगी हुई है। उन्होंने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी, केजरीवाल के ड्रीम प्लान पंजाब लूटो के तहत पंजाब के किसानों की ज़मीन पर कॉर्पोरेट घरानों के कब्ज़े के लिए बनाई गई लैंड पूलिंग नीति का कड़ा विरोध करती है।

ज़मीन किसान की मां होती है और किसी भी ज़ालिम को इस पर कब्ज़ा नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने माननीय हाईकोर्ट द्वारा लैंड पूलिंग पर लगाई गई रोक का स्वागत करते हुए पंजाब सरकार को सलाह दी कि इस नादिरशाही काले कानून को तुरंत वापस लिया जाए, वरना पंजाब की जनता पार्टी बाजी से ऊपर उठकर संघर्ष में किसानों के साथ खड़ी हो जाएगी।

पंजाब सरकार का यह फ़ैसला बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए कानूनी अधिकारों का सरासर उल्लंघन है। इस अवसर पर मनजीत सिंह मोहाली ने बताया कि इस माह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी चण्डीगढ़ में विशाल सभा एवं कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लेने आएंगे।

उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की पंजाब राज्य इकाई की घोषणा करते हुए महंत भंगू स्वामी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह चोहान और अशोक कुमार शर्मा को महासचिव, भोला सिंह झुनीर, सोमा सिंह बरनाला और बलदेव सिंह को सचिव, अनिल कुमार गर्ग को राज्य में पार्टी के व्यापार मंडल का अध्यक्ष और साथ ही अध्यक्ष के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »