निसान ने लॉन्च किया नया मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन ‘द बोल्डेस्ट ब्लैक’

Bharat News Network :

चंडीगढ़: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने आज अपने बहु-प्रतीक्षित निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग की घोषणा की। यह कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्ट्राइकिंग एवं प्रीमियम, ब्लैक थीम पर आधारित वैरिएंट है। 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ कूरो स्पेशल एडिशन में द बोल्डेस्ट ब्लैक फिलॉसफी को अपनाते हुए बोल्डेस्ट स्टाइलिंग, बेहतरीन इंटीरियर ब्लैक थीम और जापान से प्रेरित डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

नई निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन 11,000 रुपये की आकर्षक कीमत पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ग्राहक निसान मोटर इंडिया के किसी अधिकृत डीलरशिप या निसान मोटर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.nissan.in के माध्यम से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन – द बोल्डेस्ट ब्लैक: बोल्ड डिजाइन एलिमेंट्स और स्टाइल से भरपूर कूरो ब्रांडिंग के साथ ऑल-ब्लैक एस्थेटिक है।

मेड इन इंडिया नई निसान मैग्नाइट (आरएचडी) अब जीएनसीएपी 5-स्टार ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग के साथ विभिन्न सेगमेंट में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका में बिकने वाली सबसे सुरक्षित एसयूवी में शुमार हो गई है।इसके अतिरिक्त, निसान ने नई निसान मैग्नाइट लाइन-अप में ऑल-न्यू मेटलिक ग्रे कलर भी पेश किया है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, नए निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन में बोल्ड डिजाइन एवं रिफाइंड क्राफ्टमैनशिप की झलक दिखती है, जिसे एक अलग, प्रीमियम और फीचर से भरपूर कार को लेकर ग्राहकों की जबर्दस्त मांग को देखते हुए तैयार किया गया है। इससे पिछले निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन को ऑल ब्लैक एस्थेटिक एवं अनूठी आइडेंटिटी के लिए ग्राहकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »