पंचकूला, 11 अगस्त : पारस हेल्थ पंचकूला ने मीडिया स्टूडेंट एसोसिएशन हरियाणा और इंडियन मीडिया सेंटर के सहयोग से सोमवार शाम सेक्टर-22 स्थित अपने परिसर से तिरंगा यात्रा 2025 का भव्य शुभारंभ किया। स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में समापन होने वाली यह सप्ताह भर की यात्रा सांस्कृतिक आदान-प्रदान, देशभक्ति आयोजनों और सामुदायिक सहभागिता के ज़रिए नागरिकों को जोड़ने का प्रयास है, जिसमें युवाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया है।
इस पहल में लगभग 200 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें 100 महिला मीडिया छात्राएं, हरियाणा के 18 शहरों से स्वयंसेवक, तथा पत्रकार, लेखक और पूर्व सैनिक जैसे विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ माननीय कुलभूषण गोयल, मेयर पंचकूला ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सृष्टि गुप्ता, डीसीपी पंचकूला उपस्थित रहीं।
मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि तिरंगा यात्रा भारत के मूल्यों की जीवंत मिसाल है। जब मैं युवाओं, खासकर इतनी संख्या में महिलाओं को राज्यों की सीमाएं पार कर तिरंगा लेकर चलते देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वे हमारी एकता को जीवित रखने की ज़िम्मेदारी उठा रही हैं। यह केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव नहीं है, बल्कि साहस, सम्मान और समावेशिता जैसे मूल्यों को भविष्य तक ले जाने का संकल्प है।”
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि यह रैली सबसे सार्थक तरीके से दीवारें तोड़ रही है, लोगों को उनके सहज दायरे से बाहर लाकर ऐसे समुदायों से जोड़ रही है, जिनसे वे शायद कभी न मिल पाते। इस यात्रा के हर पड़ाव पर संस्कृति, भाषा और कहानियों का आदान-प्रदान हो रहा है। यह साबित करता है कि एकता भाषणों से नहीं, बल्कि तब बनती है जब लोग कंधे से कंधा मिलाकर एक साझा लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।”
पारस हेल्थ पंचकूला के फ़ैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा में हम अक्सर शारीरिक सेहत की बात करते हैं, लेकिन एक देश का स्वास्थ्य इस बात से भी मापा जाता है कि उसके लोग एक-दूसरे से कितने जुड़े हुए हैं। तिरंगा यात्रा इस जुड़ाव को मजबूत करती है; यह हमें याद दिलाती है कि सम्मान, सहानुभूति और साझा उद्देश्य किसी भी दवा जितने ही महत्वपूर्ण हैं। इस पहल का समर्थन करना हमारे लिए एक स्वस्थ और अधिक एकजुट भारत के निर्माण में योगदान देने का तरीका है।”
स्वास्थ्य सेवाओं से आगे बढ़कर, पारस हेल्थ पंचकूला ऐसे सामाजिक आयोजनों को अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का हिस्सा मानता है। तिरंगा यात्रा 2025 के माध्यम से, अस्पताल नागरिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने, युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित करने और राष्ट्रीय एकता के बंधन को मज़बूत करने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रहा है।