पौधारोपण अभियान के अंतर्गत लगाए 100 पौधे

मेयर हरप्रीत कौर बबला ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

चंडीगढ़:–प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधे लगाना निंतात आवश्यक है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं, इसे लेकर समाजेसवी संस्थाओं द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अलग- अलग सामाजिक संस्थाओं द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सेक्टर 18 में सेक्टर 18 ब्रदरहुड वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) की ओर से पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सेक्टर 18 में 100 से अधिक पौधे रोपे गए। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने पौधा रोप कर इस पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर अनूप गुप्ता गेस्ट ऑफ ऑनर थे। विख्यात समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और पूर्व निगम पार्षद जगतार सिंह जग्गा इस मौके विशेष अतिथि थे। इस दौरान सोसाइटी के चेयरमैन कर्नल एच एस सराओ, प्रेसिडेंट गुरदीप कौर भट्टी, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट हरमेल सिंह सरा, वाईस प्रेसिडेंट एच पी एस भाटिया, जनरल सेक्रेटरी आर के गोयल, सेक्रेटरी व कन्वीनर हरिंदर सिंह भट्टी और फाइनेंस सेक्रेटरी ऋषि राज इत्यादि भी उपस्थित थे।

सेक्टर 18 ब्रदरहुड वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं छायादार पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

मेयर हरप्रीत कौर बबला ने पौधे लगाए और कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाना उतना ही अनिवार्य है, जितना कि एक बच्चे का पालन पोषण करना।

द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और सीनियर वाईस प्रेसिडेंट हरमेल सिंह ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है। ओजोन लेयर के प्रभावित होने से लोगों को दुष्प्रभाव झेलने पड़ रहे हैं। इसका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। अभी भी समय है। हमें समय रहते ही जागरूकता व एकजुटता के साथ इस समस्या से निपटने के प्रयास करने होंगे। तभी हम आने वाली पीढ़ी को विरासत में स्वस्थ पर्यावरण सौंप सकेंगे। यह हमारी जिम्मेदारी भी बनती है, जिसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करना होगा।

इस मौके पर पूर्व मेयर और वार्ड पार्षद अनूप गुप्ता और सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। उन्होंने सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और आमजन से भी अपील की कि वह सावन के महीने में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएं ताकि भविष्य की पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।0038ac75 d0d1 46e9 8cce df103a1d93da 1 dc9a1aed bd97 4da5 8d27 499cfa335516

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »