चण्डीगढ़ : श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 के एक प्रतिनिधिमंडल ने मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से भेंट करके उन्हें मठ मंदिर में मनाए जाने वाले जन्माष्टमी के त्यौहार की भव्य तैयारियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हें परिवार सहित जन्माष्टमी में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु आमंत्रण पत्र दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। प्रतिनिधिमंडल में योगेश्वर दास ब्रह्मचारी, भीमसेन अग्रवाल व रूबी गुप्ता भी शामिल थे।