सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ कार्यक्रम संपन्‍न

Bharat News Network:-जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने संस्‍थान की प्रयोगशालाओं का किया भ्रमण, वैज्ञानिकों से संवाद के माध्‍यम से प्रेरित हुए विद्यार्थी

पिलानी, 28 जुलाई, सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में 21 से 25 जुलाई 2025 तक ‘ एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम देशभर की सभी सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में समान रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्‍कूली विद्यार्थियों को देश के वैज्ञानिक अनुसंधान के वास्तविक वातावरण से परिचित कराना तथा विज्ञान के प्रति उनमें रुचि और समझ विकसित करना है।

पाँच दिनों तक चले इस कार्यक्रम के दौरान पिलानी व आस-पास के 17 विद्यालयों के 310 छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों ने सीएसआईआर-सीरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रतिभागियों को संस्थान की अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं में जाने का अवसर मिला, जहाँ उन्होंने विभिन्न प्रौद्योगिकियों, वैज्ञानिक उपकरणों एवं अनुसंधान गतिविधियों को निकट से देखा। विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों से संवाद कर जिज्ञासाओं का समाधान पाया और अनुसंधान की बारीकियों को समझा। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के प्रेरणादायी व्याख्यानों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को ‘विकसित भारत @ 2047’ की परिकल्पना के अनुरूप विज्ञान को करियर के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को शोध एवं नवाचार की वास्तविक दुनिया से जोड़ने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास है। हमें गर्व है कि सीएसआईआर-सीरी, पिलानी इस राष्ट्रीय पहल में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है और भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है।

गौरतलब है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री एवं सीएसआईआर के अध्‍यक्ष श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने अपने 119वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में दिनांक 23 फरवरी 2025 को विद्यार्थियों का आह्वान किया था कि वे “एक दिन वैज्ञानिक के रूप में बिताएं” और अनुभव करें कि वैज्ञानिक बनना कैसा होता है। इसी प्रेरणादायक विचार को मूर्त रूप देते हुए सीएसआईआर द्वारा संचालित ‘जिज्ञासा’ कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर की सभी परिषद प्रयोगशालाओं में यह अभिनव पहल की जा रही है। ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ कार्यक्रम उसी शृंखला का हिस्सा है, जो विद्यार्थियों को विज्ञान और अनुसंधान के वास्तविक परिवेश से परिचित कराने का माध्यम है।

सीरी में आयोजित इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम का समन्‍वयन एवं संयोजन वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, पी.एम.ई. श्री प्रमोद तंवर द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और वैज्ञानिक सोच विकसित करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »