चैंपियनशिप में भारत के 18 राज्यों से लगभग 195 विशेष एथलीटों और कोचों की भागीदारी है। विशेष ओलंपिक्स चण्डीगढ़ की अध्यक्षा दिलप्रीत कौर सेखों और क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती शीतल नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता १७ जुलाई तक चलेगी तथा अंतिन दिन सभी श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा के बाद शाम को पदक समारोह आयोजित होगा।