सीएसआईआर-सीरी एवं बीकेबीआईईटी-पिलानी के बीच समझौता ज्ञापन

Bharat News Network :

अकादमिक एवं अनुसंधान सहयोग हेतु एमओयू का हुआ आदान-प्रदान

पिलानी, 4 अगस्त, सीएसआईआर-केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी), पिलानी और बीके बिड़ला इंस्टीेट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीकेबीआईईटी), पिलानी के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर एवं उसका आदान-प्रदान किया गया।

इस एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से वैज्ञानिकों एवं छात्रों का आदान-प्रदान करेंगे, एम.टेक., एम.एस. एवं पीएच.डी. छात्रों के अनुसंधान कार्य का संयुक्त पर्यवेक्षण करेंगे, तथा शैक्षणिक सामग्री एवं अनुसंधान प्रकाशनों का साझा उपयोग करेंगे। साथ ही, दोनों संस्थान संयुक्त रूप से अनुसंधान परियोजनाओं, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं तथा समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त, प्रयोगशालाओं का सहमति के आधार पर साझा उपयोग, वर्चुअल इनक्यूबेशन प्लेटफॉर्म का निर्माण और नवाचार आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के प्रयास भी इस समझौते के महत्वपूर्ण आयाम हैं।

एमओयू पर सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया तथा बीकेबीआईईटी के निदेशक प्रो. विजय कुमार राउत ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सीरी के पीएमई प्रमुख श्री प्रमोद तंवर एवं टीबीडी प्रमुख डॉ. नीरज कुमार; बीकेबीआईईटी से डॉ निशांत कुमार एवं डॉ स्मिता पारीक सहित दोनों संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रमुखों ने भावी रणनीतियों एवं परस्पर सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की। यह सहयोग न केवल क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान को नई दिशा प्रदान करेगा, बल्कि नवाचार, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में भी युवाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »