Janmashtami Holiday : जन्माष्टमी पर किन राज्यों में रहेगा अवकाश ,आइये जाने

d64d79cb244b0216b542001db25145f7

जन्माष्टमी अवकाश (Bharat News Network)
इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त, शनिवार को मनाई जाएगी। यह पर्व भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है और पूरे देश में खासकर मथुरा- वृंदावन में धूमधाम से मनाया जाता है।

छुट्टी कब और कहां मिलेगी?
जन्माष्टमी की छुट्टी पूरे देश में एक जैसी नहीं होती। स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में अवकाश राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन तय करता है। इस बार 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी और 17 अगस्त (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश होने से छात्रों और कर्मचारियों को लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलेगी।

संभावित छुट्टी वाले राज्य/शहर:
अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, विजयवाड़ा आदि।

अभी तक केंद्र या राज्य सरकार से आधिकारिक छुट्टी की घोषणा नहीं हुई है, इसलिए स्कूल या दफ्तर से पहले ही पुष्टि कर लें।

Exit mobile version