PM मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन | जानिए क्या है इसकी खासियत और महत्व

पीएमओ वेबसाइट के माध्यम से ली गई इस स्क्रीनशॉट में, 6 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली में कर्तव्य भवन के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो: पीएमओ वाया पीटीआई

PTI08 06 2025 000105B
पीएमओ वेबसाइट के माध्यम से ली गई इस स्क्रीनशॉट में, 6 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली में कर्तव्य भवन के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो: पीएमओ वाया पीटीआई

Bharat News Network :

“कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन जन-जन की सेवा के प्रति हमारे अटूट संकल्प और निरंतर प्रयासों का प्रतीक है। यह ना केवल हमारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक तेजी से पहुंचाने में मददगार बनने वाला है, बल्कि इससे देश के विकास को भी एक नई गति मिलेगी। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मिसाल बने इस भवन को राष्ट्र को समर्पित कर बहुत ही गौरवान्वित हूं।”

“कर्तव्य भवन विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसे गढ़ने वाले हमारे श्रमयोगियों की अथक मेहनत और संकल्प-शक्ति का आज देश साक्षी बना है। उनसे संवाद कर अत्यंत प्रसन्नता हुई है।”

“कर्तव्य भवन के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसके लिए हमारा देश संकल्पबद्ध है। आज इसके प्रांगण में एक पौधा लगाने का भी सुअवसर मिला।”

कर्तव्य भवन में अत्याधुनिक तकनीक और टिकाऊपन से जुड़ी सुविधाएं जैसे वर्षा जल संचयन, रूफटॉप सोलर पैनल, ऊर्जा-कुशल प्रणालियां और शून्य-निष्कासन अपशिष्ट प्रबंधन वगैरह शामिल हैं। GRIHA-4 रेटिंग के साथ, यह इमारत पर्यावरण-जागरूक शासन का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Exit mobile version