स्मृति ईरानी 25 साल बाद अपने मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट के साथ छोटे पर्दे पर लौट रही हैं। इस कमबैक के बाद अफवाहें फैल गईं कि वे राजनीति छोड़ रही हैं, लेकिन हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने इन बातों को साफ तौर पर नकार दिया।
टीवी पर वापसी की वजह
स्मृति ईरानी ने कहा कि वे जिंदगी को सिर्फ एक नजरिए से नहीं देखतीं और हर पहलू से जीना चाहती हैं। राजनीति में आने का मकसद समाज में बदलाव लाना था, और अब टीवी के जरिए भी वे नई सोच सामने लाना चाहती हैं।
राजनीति से रिटायरमेंट की अफवाहों पर जवाब
उन्होंने कहा, “49 साल की उम्र में कौन रिटायर होता है? मैं तीन बार सांसद रह चुकी हूं और पांच मंत्रालय संभाल चुकी हूं। अभी लंबा सफर बाकी है।” यानी टीवी पर वापसी के बावजूद वे राजनीति में सक्रिय रहेंगी।
राजनीतिक सफर
2003 में बीजेपी से राजनीति शुरू करने वाली स्मृति ईरानी इस समय अमेठी से सांसद हैं और मानव संसाधन विकास, कपड़ा, महिला एवं बाल विकास जैसे मंत्रालय संभाल चुकी हैं।
शो की टेलीकास्ट डिटेल
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट’ 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे आएगा और Disney+ Hotstar पर भी उपलब्ध होगा।